चोरी के मामले मे एक अभ्युक्त और अभियुक्ति गिरफ्तार
Noida के सेक्टर-113 थाना पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-115 की ग्रीन बेल्ट से चोरी के मामले में 15 अप्रैल 2025 को नवीद (25) व सपना (23) को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए सोने के गहने, जिनमें एक चेन, टूटी अंगूठी, दो ईयर रिंग्स, एक चूड़ी, एक कंगन, कानों के टॉप्स और एक हार शामिल हैं, बरामद किए।पूछताछ में सपना ने बताया कि वह सेक्टर-77 की सिविटेक संप्रति सोसाइटी में मेड का काम करती थी। 12 मार्च 2025 को मालकिन के ऑफिस जाने के बाद उसने अलमारी की चाबी से गहने और 20,000 रुपये चुराए। सपना ने अपने साथी नावेद के साथ मिलकर गहनों को ग्रीन बेल्ट में दबाया और फतेहपुर भाग गए।

एक महीने बाद लौटकर गहने बेचने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। चोरी के रुपये खर्च हो चुके थे।अभियुक्त नावेद फतेहपुर और सपना झारखंड की रहने वाली हैं। दोनों वर्तमान मेंNoida के सोरखा में किराए पर रहते थे। मामला धारा 306, 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज है। पुलिस ने बरामद गहनों के साथ दोनों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।