Noida अवैध रेस्टोरेंट को बंद कराने पहुंचे Noida Authority की टीम पर हमला

Noida दबंगों ने पुलिस के सामने ही प्राधिकरण की टीम के साथ मारपीट की। घटना 3 दिसम्बर की शाम की है। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि Noida Authority के वर्क सर्किल-8 के सहायक प्रबंधक ने इस संबंध में थाना सेक्टर-39 पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है।


पुलिस को दी शिकायत Noida Authority के वर्क सर्किल-8 के सहायक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वह 3 दिसंबर को अपनी टीम के साथ सेक्टर-45 में चल रहे एक अवैध रेस्टोरेंट को बंद कराने पहुंचे थे। सीलिंग की कार्यवाही के दौरान रेस्टोरेंट के एक गेट को बंद कर दिया गया था। जबकि दूसरे गेट को सील किया जाना बाकी था। इसी दौरान शाम करीब 5:45 बजे अवैध रेस्टोरेंट के आवंटी सुरेंद्र प्रधान करीब 55 लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गया। आरोप है कि सुरेंद्र प्रधान और उसके साथियों ने प्राधिकरण की टीम को कार्यवाही करने रोक दिया और गाली-गलौच के साथ हाथापाई शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने प्राधिकरण की टीम के साथ मारपीट की। उनके साथ आई प्राधिकरण की पुलिस ने उन्हें किसी तरह आरोपियों से उन सभी को बचाया।

Related posts

Leave a Comment