Noida, एनसीआर के लोगों को अब सुबह और शाम हल्की ठंड का आभासहोना शुरू हो गया है। पारे में गिरावट भी दर्ज की गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-दोडिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। एक तरफ जहां अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री तक बना हुआहै, वहीं अब न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक पहुंचने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। प्रदूषण की मार से दिल्लीकी जनता बेहाल है, जबकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद और Noida में कई इलाके ऐसे हैं जहां परअभी लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
Noida
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार को औसतन वायुगुणवत्ता सूचकांक 363 अंक बना हुआ है। जबकि एनसीआर के गाजियाबाद में 282, ग्रेटर नोएडा में288 और नोएडा में 254 अंक बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई लेवल 400से ऊपर बना हुआ है। बवाना में 412, न्यू मोती बाग में 410, रोहिणी में 407 और विवेक विहार में403 अंक बना हुआ है।सीपीसीबी से मिले आंकड़ों के मुताबिक नोएडा में अभी आबोहवा खतरनाक स्थिति में नहीं पहुंची है।कुछ ऐसा ही हाल गाजियाबाद का भी है।
दिल्ली से सटे होने के चलते गाजियाबाद के कुछ इलाकेप्रदूषण स्तर में ऊपर दिख रहे हैं लेकिन कई ऐसे इलाके हैं जिनमें लोग राहत की सांस ले रहे हैं।गाजियाबाद में एक्यूआई 282 और ग्रेटर नोएडा में 288 दर्ज किया गया है। जबकि नोएडा में 254दर्ज किया गया है।मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में धीरे-धीरे पारा और गिरने लगेगा। मौसम विभाग केमुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को हल्की धुंध और कोहरे का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभागने अपने दिए गए आंकड़ों में बताया है कि जिस दिन दोपहर के वक्त ज्यादा गर्मी होगी, उस रात कोन्यूनतम तापमान काफी नीचे गिर सकता है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi बीड़ी मांगने से भड़का शख्स, पत्थर से हमला कर युवक की हत्या