ई-रिक्शा चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार
Noida थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से ई-रिक्शा चोरी करने वाले 04 अभियुक्त (1)आमिर पुत्र रमजाने (2)सदरे आलम पुत्र मोती (3)फैसल पुत्र असलम (4)आमिर पुत्र अनवर को थाना क्षेत्र के सर्विस रोड, सेक्टर-31 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों के कब्जे से एक ई-रिक्शा नं0 यूपी 16 जे.टी 2713, एक ई-रिक्शा का शीशा व एक स्टैपनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 92/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना सेक्टर-20 नोएडा, घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा नं0 डीएल 7 ई.आर 3466 व अभियुक्त सदरे आलम व अभियुक्त आमिर के कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm