संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा एस.के.एम. में जुड़े हुए सभी 14 घटक किसान संगठनों के नेताओं की आज नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यालय में सीईओ लोकेश एम. की अध्यक्षता में हुई, वार्ता काफी सकारात्मक रही।SKM की ओर जारी बयान में कहा गया है कि 10% प्लॉट, 450 मीटर से 1000 मीटर आबादी विनियमावली में संसोधन एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के लाभ तय किए जाने के शासन स्तर के मुद्दे पर प्राधिकरण की ओर से सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया गया,साथ ही नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की मांगों को बारे में प्राधिकरण के सीईओ साहब और एसीईओ संजय खत्री, महेन्द्र प्रसाद और ओ एस डी क्रांति शेखर ने कुछ मांगों को तुरन्त ही पूरा करने और कुछ अन्य मांगों को भी जल्द ही बोर्ड में पास कराकर किसानों के पक्ष में निर्णय लेने का भरोसा दिया।इनमें प्रमुख रुप माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों में 5% के मूल प्लाट व 5% का पैसा, प्लॉट आवंटन के समय 10% का पैसा जमा करने की पॉलिसी जो की पूर्व में थी उसको पुनः लागू किए जाने के विषय आगामी बोर्ड मीटिंग में जाएंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की अध्यक्षता में होने वाली वार्ता कल दिनांक 26 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में शाम 4 बजे होनी तय हुई है
तथा इसी क्रम में दिनांक 28 मार्च से पहले जिलाधिकारी के साथ एस.के.एम. के नेताओं की होने वाली वार्ता में NTPC, UPSIDA और ईस्टर्न पेरीफेरल परियोजना के अलावा रेलवे, अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, जे पी बिल्डर परियोजना तथा शिव नाडार, अंबुजा बिरला सीमेंट और सेतु निगम, बिजली और पाइप लाइन परियोजना के साथ साथ जेवर एयरपोर्ट,और डीएमआईसी तथा डीएफसीसी परियोजना के सक्षम अधिकारियों से होने वार्ताओं का समय भी तय होगा तत्पश्चात दिनांक 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता तय हो चुकी है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm