Noida संस्था के सभी सदस्यों, उनके परिवारों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मिलकर पवित्र होली मिलन का उत्सव माथे पर चन्दन तिलक लगाकर और सम्मान वस्त्र पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने से हुआ, संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों और माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

सभी ने स्वादिष्ट भोजन के साथ लाइव क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाया और भारतीय क्रिकेट टीम के विजयी होने पर सभी लोगो एक साथ नृत्य करते हुए एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी।इस कार्यक्रम में ब्रज की टोली ने सुन्दर झाँकी और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। आई बी ए एक ऐसी संस्था है जहाँ पर उधमियों की समस्याओं के निस्तारण के साथ साथ सामाजिक कार्य भी किये जा रहे हैं और इसी कड़ी में संस्था ने बहुत ही कम समय में इकोटेक 3 में पुलिस चौकी का निर्माण कराया।

संस्था के अध्यक्ष श्री अमित उपाध्याय जी ने सभी उपस्थित माननीय अतिथियों का स्वागत किया और संस्था के उद्देश्य से अवगत कराया। इस मौके पर SGST से एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2श्री विवेक आर्य जी, जॉइंट कमिश्नर श्री संजय कुशवाहा जी, पुलिस बिभाग से डी सी पी नोएडा सेन्ट्रल श्री शक्ति मोहन अवस्थी जी, डी सी पी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव जी, एनपीसीएल से वाइस प्रेसिडेंट श्री सुबोध त्यागी जी, श्री विश्वरंजन जी रोजगार कार्यालय से श्रीमती मनीषा अत्रि जी, एमिटी कॉलेज ग्रेटर नॉएडा से प्रोफेसर श्रीमती इशू चौधरी जी,

लॉयड इंस्टीट्यूट से डॉ एस पी द्विवेदी जी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री गिरीश मिश्रा जी, टेन न्यूज़ के संस्थापक श्री गजानन माली जी, एम एस एम ई ओखला कार्यालय से निदेशक डॉ आर के भारती जी, एक्टिव सिटीजन टीम से श्री हरेंद्र भाटी जी, प्रेमचंदानीजी, पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज श्री जी पी गोस्वामी जी, श्री विमल सिंह जी अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा और विभिन्न समाचार पत्रों, TV न्यूज़ चैनलों के वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया बंधु के साथ इस कार्यक्रम मे लगभग 250 से ज्यादा उद्यमी साथी उपस्थित रहेIBA परिवार इस समारोह मे आये हुए

सभी मेहमानों एवं उद्यमियों क़ो सहृदय धन्यवाद प्रेषित करता है आप सबकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस समारोह क़ो अविस्मरणीय और अप्रतिम बना दिया
http://क्रिकेट मैच के साथ Holi मिलन समारोह का आयोजन
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm