एक्टिव एनजीओ समूह ने सेक्टर 12 स्थित ईशान म्यूजिक कॉलेज में विश्व महिला दिवस कार्यक्रम
Noida आज यहाँ एक्टिव एनजीओ समूह ने सेक्टर 12 स्थित ईशान म्यूजिक कॉलेज में विश्व महिला दिवस कार्यक्रम ‘ हम हैं तो क्या ग़म है ‘ आयोजित किया , इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया , संवाददाताओं को जानकारी देते हुए एक्टिव एनजीओ के एडमिन डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव एवं डॉक्टर रंजन तोमर ने कहा की एक्टिव एनजीओ समूह और श्रीमती मीनाक्षी त्यागी (नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ) श्रीमती विमलेश शर्मा ( पूर्व प्रधान संगठन ) एवं डॉक्टर श्वेता त्यागी ने सम्मिलित रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित किया

इस दौरान नारी शक्ति के रूप में नारियों का मान बढ़ाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनमें श्रीमती विमला बाथम , पूर्व अध्यक्ष ,महिला आयोग , उत्तर प्रदेश को राजनीती एवं नारी सशक्तिकरण हेतु , श्रीमती अंकिता वर्मा , साहित्य के क्षेत्र में अपने योगदान हेतु , श्रीमती प्रीती बजाज एवं प्रतिभा बजाज को कला के क्षेत्र में अपने योगदान हेतु , श्रीमती जॉयश्री अरोरा को फिल्म टीवी एवं रंगमंच के क्षेत्र में कार्य हेतु , डॉक्टर पल्लवी शर्मा , निदेशक कैलाश अस्पताल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गए अनुकरणीय कार्य हेतु , एवं श्रीमती छाया जैन प्रधानाचार्य ,महामाया बालिका कॉलेज , को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया ,

इसके अलावा श्रीमती रमिता तनेजा , श्रीमती मधु मित्तल , डॉक्टर सुनीता जैटली , श्रीमती नीरू शर्मा , श्रीमती लीका सक्सेना एवं श्रीमती शैल माथुर को भी नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया , इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित सम्मानित श्रीमती सरोज मिश्रा द्वारा महिलाओं को सम्मानित करने में अपना योगदान दिया गया
कार्यक्रम के दौरान कवियित्री श्रीमती अलका मिश्रा एवं श्रीमती अंजली सिसोदिया द्वारा समाह बाँधा गया और श्रीमती रतना गुप्ता , श्रीमती श्रद्धा गुप्ता , श्रीमती रेनू पठानिया , श्रीमती सपना भटनागर , डॉक्टर मृदु स्मिता मंडल द्वारा मोहक आवाज़ में गीत गाकर उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया।
http://क्रिकेट मैच के साथ Holi मिलन समारोह का आयोजन
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm