Noida, एनजीटी के नियमों का हवाला देते हुए नोएडा प्राधिकरण के वर्कसर्कल-5 की टीम ने रविवार को फुटपाथ पर लगी टाइल्स को हटाने का कार्य शुरू किया। इस कार्यकी भनक लगते ही सेक्टरवासी आक्रोशित हो गए। प्राधिकरण के इस कार्य का स्थानीय लोगों नेहंगामा करते हुए जमकर विरोध किया। निवासियों के विरोध के चलते टाइल्स हटाने का कार्य बीच मेंरोक दिया गया। 10 से 15 मीटर के दायरे में जो टाइल्स उखाड़ी गई है, उसे प्राधिकरण द्वारा पुनःलगाई जायेगी। इस आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-34 में नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-5 की टीम ने आज फुटपाथ परलगी टाइल्स को हटाने का कार्य शुरू किया। इस कार्य की जैसे ही आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों कोचला, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए टाइल्स हटाने के कार्य को रुकवाया। प्राधिकरणके वरिष्ठ प्रबंधक पारसनाथ सोनकर ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं निवासियों को बताया किएनजीटी के आदेश अनुसार सेक्टर-34 के साथ-साथ Noida के विभिन्न सेक्टरों से टाइल्स हटाई जारही हैं।इस पर सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष केके जैन ने कहा कि फुटपाथ की खराब स्थिति थी।मिट्टी उड़ने के कारण प्रदूषण की समस्या बनी रहती थी। सेक्टर के वरिष्ठ निवासी तथा अस्थमा केमरीजों को मिट्टी उड़ने से परेशानी का सामना करना पड़ता था।
Noida
इस लिए सेक्टर के निवासियों केहित में आरडब्ल्यूए फेडरेशन-34 के निवेदन पर ही Noidaप्राधिकरण ने यहां टाइल्स लगाई थीं, जोकेवल मिट्टी और रेता के ऊपर बिछाई गई हैं और इनमें न ही कंक्रीट व सीमेंट का उपयोग कियागया है। अतः सेक्टर के निवासियों के हित में टाइल्स नहीं हटाई जानी चाहिए। केके जैन ने यह भी
कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे एनजीटी के आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे।वहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित निवासियों और पदाधिकारियों के कड़े विरोध व दोबारा से टाइल्सलगाने कि मांग के बाद टाइल्स हटाने का कार्य रोक दिया गया। वरिष्ठ प्रबंधक पारसनाथ सोनकर नेआश्वासन दिया कि उखाड़ी गई टाइल्स को जल्द ही वापस लगा दिया जाएगा, इसके बाद ही सभी\आक्रोशित लोग शांत हुए।
इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष केके जैन, महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, देविंदरवत्स, अनिल शर्मा, एमसी भारद्वाज, कर्नल (रि) डी महापात्रा, कर्नल (रि) अतुल सरीन, सुरिंदरमहाजन, कुलदीप मुंशी, प्रदीप सिंह, केसी रावत, संजीव कुमार, आईएस राणा, आरपी वर्मा, आरपीप्रजापति, आरपी सिंह सहित बड़ी संख्या में सेक्टर-34 के अन्य निवासी मौजूद रहें।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
/Noida बच्चे से ‘बैड टच’ के मामले में बस चालक को तीन साल की जेल