Noida थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये एटीएम पर आये ग्राहको के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करके पैसे निकालने वाले 02 अभियुक्तो 1-प्रशान्त उर्फ पुच्ची उर्फ राहुल पुत्र सुनील सिंह 2-सचिन पाल पुत्र कमलेश पाल को एफएनजी रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 12 एटीएम कार्ड (भिन्न-भिन्न बैंक), धोखाधडी कर निकाले गये 1000/रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त भिन्न-भिन्न बैंकों के एटीएम बूथ पर जाकर भोले-भाले लोगो की पैसे निकालने में मदद के बहाने उनका पासवर्ड देख लेते थे और फिर धोखे से एटीएम कार्ड बदल लेते थे। एटीएम कार्ड बदलने के बाद अभियुक्तगण उस एटीएम बूथ को छोड़कर किसी अन्य एटीएम बूथ पर जाकर कार्ड से पैसे निकाल लेते थे।
बरामद 1000 रूपये भी अभियुक्तों द्वारा पूर्व मे एटीएम कार्ड बदलकर निकाला जाना बताया है।
http://Panchsheel Highnish Society में आगामी AOA की चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm