Noida उधार दिए 74 लाख रुपये मांगने पर हत्या की धमकी

Noida सेक्टर-61 स्थित रजत विहार निवासी एक व्यक्ति ने दोस्त को 74लाख रुपये उधार दिए थे। वापस मांगने पर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने कीधमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित अन्नय बहल ने बताया किउन्होंने वर्ष 2011 से 2013 के बीच में अपने दोस्त दिल्ली के प्रवीण कुमार बंसल को 74 लाख रुपयेउधार दिए थे। धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर की थी। दोस्त ने धीरे-धीरे कर पैसे लौटाने और एक
प्रतिशत ब्याज देने के लिए कहा था।

Noida

वर्ष 2013 में शिकायतकर्ता के दादा और 2017 में पिता कीमौत हो गई। जरूरत पड़ने पर उधारी वापस मांगी तो प्रवीण आनाकानी करने लगा। बार-बार उधारी
वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे दी। अन्नय ने अप्रैल 2024 में आरोपी केखिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि 13 जुलाई 2024 को प्रवीण का भांजा अभिषेक औरलाडी प्रधान आए। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपियों ने फोन कर धमकीदी।

Related posts

Leave a Comment