Noida आज उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य कांग्रेसी नेता सतेन्द्र शर्मा और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव गोकलपुर विधानसभा के ऑबजर्वरलियाक़त चौधरी ने काँग्रेस पार्टी के निर्देशानुसारगोकुलपुर विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी ईष्वर सिंह बागड़ी के साथ गंगा बिहार में ड़ोर टू डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट की अपील की।
Noida
सतेन्द्र शर्मा ने बताया है कि दिल्ली में काँग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है दिल्ली की मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित के कामो को जनता याद कर रही है।केजरीवाल ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है कोई काम जनता के हित मे नही किया है।अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव लियाक़त चौधरी ने कहा है कि जनता से झूठे वादे केजरीवाल सरकार ने किए है जनता माफ नही करेंगी।अबकी बार दिल्ली की जनता ने कांग्रेस के साथ चलने का वादा किया है।
इस अवसर पर बॉबी पंचाल,देवदत्त शर्मा,रवि तिवारी,अली हसन,गमन बागड़ी,रोहित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।
http://Noida एमिटी के सामने सड़क पर खड़े 165 वाहन के चालान
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma