Noida नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाली ट्रैवल कंपनी को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने पकड़ा

Noida कॉल सेंटर चलाने वाली एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 6.90 लाख रुपए , 5 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है। ये अब तक 250 लोगों से ठगी कर चुके है।डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एच-73 सेक्टर 63 ग्लोबल ट्रैवल्स नाम की कंपनी चलाई जा रही थी। करीब तीन महीने पहले इन लोगों ने करीब 250 लोगों को अजरवेजान, दुबई, सउदी, आयरलैंड, लकजमबेग, मालदीव, ओमान, कुवैत भेजने की बात की। इनमें से 30 लोग ऐसे थे जिनकी टिकट 6 सितंबर 2024 को हो रखी थी।

Noida

एयरपोर्ट जाने पर जानकारी मिली कि ये टिकट फर्जी है। इसके बाद ये सभी लोग Noida के इस पते पर पहुंचे। कार्यालय बंद मिला कर्मचारी फरार थे। फोन किया लेकिन वो बंद मिला। पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया। थाना सेक्टर 63, Noida पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार योगेन्द्र उर्फ अनीस, मनोज उर्फ रिजवान, कोमल उर्फ ज्योति को डंपिंग यार्ड के पास ग्रीन बेल्ट ए-ब्लॉक से गिरफ्तार किया। इन तीनों ने पूछताछ में बताया कि हम अपनी कंपनी को सोशल मीडिया पर लिस्ट कराकर इच्छुक लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ते थे। जिनके वॉट्सऐप ग्रुप में केवल एडमिन ही मैसेज कर सकता था। इसी ग्रुप पर विदेश में स्थित कंपनी के फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर बनाकर आवेदकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे।

Noida-Greno के बीच एनएमआरसी ने Metro station पर शुरू की पावर बैंक की सुविधा

Related posts

Leave a Comment