केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कश्मीर के ऐतिहासिक
शारदा मंदिर में आजादी के बाद पहली बार नवरात्रि पूजा का आयोजन आध्यात्मिक महत्व का विषय है।
श्री शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि इससे पहले इस मंदिर में
चैत्र नवरात्रि पूजा का आयोजन किया गया था और अब यहां शारदीय नवरात्रि की पूजा की गूंज सुनाई दे
रही है।
श्री शाह ने कहा कि उन्होंने गत 23 मार्च को इस मंदिर को जीर्णोद्धार के बाद दोबारा खोला
था। उन्होंने कहा,“ यह न केवल घाटी में शांति की वापसी का प्रतीक है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
नेतृत्व में हमारे देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक लौ के फिर से प्रज्वलित होने का भी प्रतीक है।”