उत्तराखंड में उंची चोटियों पर बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक

उत्तराखंड की उंची पहाड़ियों पर सोमवार को बर्फबारी तथा निचले
इलाकों में बारिश होने से ठंड ने दस्तक दे दी।


उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मुनस्यारी की उंची पहाड़ियों पर बर्फबारी तथा
अधिकांश निचले स्थानों पर बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी और ठंड का अहसास
होने लगा।


यहां भी सुबह से तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। ठंड के दस्तक देते ही लोगों ने अपने
गर्म कपड़े निकाल लिए।


देहरादून मौसम केंद्र ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार को गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने
के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की थी। इसके अलावा, उसने सोमवार से मंगलवार
तक प्रदेश के उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर या उससे अधिक
उंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बर्फबारी की संभावना भी जताई थी।

Related posts

Leave a Comment