Mumbai नौका हादसा , मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई

Mumbai, गत 18 दिसंबर को मुंबई तट पर पर्यटक नौका-भारतीय नौसेना कीनाव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता सात वर्षीय लड़के का शव शनिवार को मिला और मृतकोंकी संख्या 15 हो गयी।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लड़के की पहचान गोवा निवासी जोहान पठान के रूप में हुई है,जिसकी मां की इस हादसे में मौत हो गयी थी ।नौसेना पुलिस ने उसके शव को सरकारी जे जे अस्पताल में पहुंचाया है।

Mumbai

Related posts

Leave a Comment