खोड़ा में गंगाजल के लिए भूख हड़ताल सातवें दिन जारी

गंगाजल आपूर्ति के लिए खोड़ा में जारी भूख हड़ताल में गुरुवार को
शामिल हुए लोगों ने कहा कि पानी मिलने तक अनशन चलता रहेगा। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन
(केआरए) के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि पांच साल से गंगाजल की मांग उठा रहे हैं। अधिकारी
से लेकर जनप्रतिनिधि तक अपनी बात को पहुंचा चुके हैं, लेकिन अभी तक सकारात्मक जवाब नहीं मिला
है।

इसलिए अब भूख हड़ताल शुरू की गई है। सात दिन हो चुके हैं, लेकिन कोई अधिकारी हमसे मिलने
नहीं आया है। अमरचंद ठेकेदार, मनोहर दत्त देवतल्ला, पदम सिंह सागर, बुद्धि बल्लभ सती, उमेश सिंह
सतपाल, भुवन चंद, रविकांत भारद्वाज, अनवर जलाल, रणवीर सिंह, ललित रावत, ललित मिश्रा, बोबी
मेहरा व मोनू अग्रवाल समेत कई उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment