Mumbai के बांद्रा टर्मिनल से एक महिला से रेप का मामला सामने आयाहै। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बयान जारी किया। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि एकमहिला और उसका दामाद शनिवार रात को ट्रेन से बांद्रा टर्मिनस पहुंचे थे। ये दोनों मुंबई घूमने आएथे और देहरादून एक्सप्रेस से शनिवार रात 22:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पर उतरे थे।उन्होंने बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफार्म नंबर 6/7 पर रात बिताने का फैसला किया, क्योंकि उनकेरिश्तेदार के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी।
Mumbai
इसी का फायदा आरोपी ने उठाया और ट्रेन में लेजाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित का दामाद सो रहा था। इसी बीच, खाली प्लेटफॉर्म काफायदा उठाकर आरोपी ने इस कृत्य को अंजाम दिया।वहीं, महिला ने बांद्रा जीआरपी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। रेलवे पुलिस ने स्टेशन परलगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आरोपी को रविवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया।इससे पहले मुंबई के वसई में नए साल के मौके पर भी एक पीड़िता के साथ दुष्कर्म का मामला
सामने आया था। आरोप था कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ 31 दिसंबर और 1 जनवरी कोदुष्कर्म किया गया।
दरअसल, मुंबई से सटे वसई के वालिव पुलिस थाने में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की नेएफआईआर दर्ज करवाई थी। पीड़िता का आरोप था कि उसके साथ 31 दिसंबर और 1 जनवरी कोएक कंपनी के केबिन में दुष्कर्म किया गया था।एफआईआर के अनुसार, नाबालिग लड़की वसई पूर्व में स्थित एक कंपनी में काम करती थी। 31दिसंबर की शाम 7 बजे 50 वर्षीय प्रदीप प्रजापति ने उसे किसी काम के बहाने से अपने केबिन मेंबुलाया और धमकी देकर बलात्कार किया।पीड़िता का आरोप था
कि उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दीगई। हालांकि, इसी डर की वजह से आरोपी ने दोबारा 1 जनवरी की दोपहर को फिर से उसके साथदुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
http://बसंत पंचमी के बाद Prayagraj के होटलों में फिर बहार आने की उम्मीद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm