आप को ख़त्म करना चाहते हैं मोदी: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनकी पार्टी चुनौती बनसकती है इसलिए वह ‘आप’ को ख़त्म करना चहते हैं।श्री केजरीवाल ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के भारी सुरक्षा बंदोबस्त की वजह सेवह ‘आप’ मुख्यालय से आगे नहीं बढ़ पाए।

उन्होंने मार्च निकालने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं कोसंबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी और भाजपा ने आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिएऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। हमारेकामों की चर्चा देशभर में हो रही है। भविष्य में आप भाजपा को चुनौती देगी और इसलिए यह हमलोगों को ख़त्म करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। हमने दिल्ली औरपंजाब में ऐसे काम किए हैं, जो 75 वर्षों में नहीं हुए थे। आम आदमी के सपने हमने पूरे किए हैं।


सरकारी स्कूल और अस्पतालों को अच्छा कर दिया। हमने बिजली-पानी मुफ़्त कर दिया और अबमहिलाओं को प्रत्येक महीने 1000 रुपए देने जा रहे हैं। यही बात प्रधानमंत्री और भाजपा से देखीनहीं गई और हमारे नेताओं को गिरफ़्तार करना शुरू कर दिया।”मुख्यमंत्री ने कहा “एक केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे तो भारत मां की कोख से हज़ार केजरीवालपैदा होंगे। मैं पूरे देश में जाता हूं, जहां लोग कहते हैं कि आपने दिल्ली और पंजाब के स्कूलों कोबेहतरीन बना दिया है। आपने बिजली और पानी की व्यवस्था बढ़िया कर दी। हमारी पार्टी एक विचारबन चुकी है और आप हमारे नेताओं को तो गिरफ़्तार कर सकते हो लेकिन विचार को क़ैद नहीं करसकते हैं।”



उन्होंने कहा, “हम जब से सरकार में आए हैं, तब से भाजपा वाले हम पर घोटालों के आरोप लगा रहेहैं। शराब घोटाले का आरोप लगा दिया। अब जनता इनसे पूछ रही है कि अगर कोई घोटाला हुआ हैतो पैसा कहां है? भाजपा के लोग ख़ुद सुप्रीम कोर्ट में कहते हैं कि अभी तक कोई पैसा नहीं मिला।इसका मतलब है

फर्जी केस बनाकर हमारे नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है।”

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirman

http://आम आदमी पार्टी

Related posts

Leave a Comment