केजरीवाल सरकार में Metro का काम डेढ़ गुना तेज हुआ : सीएम आतिशी

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी नेबताया कि दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में Metroका विस्तार तेजी से हुआ है। आज उन्होंने मुकुंदपुर डिपो
पर चालक रहित नए ट्रेन सेट के आने पर उनका निरीक्षण किया था। उन्होंने दिल्ली Metro के फेज-4के हो रहे विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार में मेट्रो का कामकितनी तेजी से हुआ है। आतिशी ने केजरीवाल सरकार से पहले के 16 सालों के आंकड़ों से तुलनाकरते हुए बताया कि दिल्ली Metro का काम इतने गुना तेजी से हुआ है।उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के विस्तार में ट्रेन का पहला सेट आ चुका है।

Metro

इसकानिरीक्षण उन्होंने मुकुंदपुर डिपो पर किया। ये ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमेटिक और बिना चालक(ड्राइवर)वाली ट्रेने हैं। फेज-4 के विस्तार में 86 किलोमीटर की Metro लाइन का विस्तार जाना है। तीन लाइनोंपर पहले से ही निर्माण कार्य चल रहा है। इनके नाम हैं; जनकपुरी पश्चिम से रामकृष्ण आश्रम,मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद हैं। इसके अलावा दो लाइन लाजपत नगरसे साकेत और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोग अभी प्री टेंडरिंग स्टेज पर हैं। जल्द ही इनका भी काम शुरू होगा।आप सरकार में दिल्ली मेट्रो का विस्तार डेढ़ गुना तेज हुआ

आतिशी ने दावा किया बीते 10 साल में जबसे दिल्ली में आप सरकार आई है, मेट्रो के विस्तार कीगति डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि 1998 में जब दिल्ली Metro का काम शुरू हुआथा तबसे लेकर 2014 तक कुल 193 किमी. लंबी Metro लाइन बनी थी। फिर दिल्ली में अरविंदकेजरीवाल की आप सरकार आई और जितना काम पहले 16 सालों में हुआ था उतना ही विस्तारबीते 10 सालों में(केजरीवाल के समय में) हो गया है। आतिशी ने बताया कि 2014 के बाद से अबतक दिल्ली Metro की 200 किमी. लंबी लाइन बनी है।दिल्ली में सफर करने वालों की संख्या बढ़ी2014 में पूरी दिल्ली में मात्र 143 मेट्रो स्टेशन थे। आज 288 मेट्रो स्टेशन पूरी दिल्ली में हैं।

11Metro लाइनें दिल्ली को एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से जोड़ती हैं। बीते 10 साल में इन्फ्रास्ट्रक्चरके अलावा लोगों के ट्रैवल करने में भी बढ़ोतरी हुई है। अब लोग अधिक संख्या में मेट्रो का उपयोगआवागमन में कर रहे हैं। आतिशी ने बताया कि 2014 में डेली आवागमन करने वाले लोग 24 लाखथे। वहीं अब 2024 में इनकी संख्या बढ़कर 60 लाख प्रतिदिन पहुंच गया है। उन्होंने खुशी जाहिरकरते हुए बताया कि कल दिल्ली Metro ने रिकॉर्ड बनाया।

कल यात्रा करने वाले लोगों की संख्या थी78 लाख।

Related posts

Leave a Comment