Madhya Pradesh : इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Madhya Pradesh की व्यापारिक नगरी इंदौर के दो निजी स्कूलों को बम सेउड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को घर भेज करस्कूल खाली करा दिए। पुलिस ने भी दोनों स्कूल परिसरों की जांच की।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के दो प्रमुख स्कूलों एनडीपीएस स्कूल और आईपीएसस्कूल के प्रबंधनों को धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।इस मेल के आधार पर एनडीपीए स्कूल प्रबंधन ने राजेंद्र नगर और आईपीएस स्कूल प्रबंधन नेतेजाजी नगर थाने की पुलिस को सूचना दी।

परिजनों को फोन कर बच्चों को वापस ले जाने का भीसंदेश भेजा गया।स्कूल प्रबंधन ने स्कूल को पूरी तरह खाली कराया और इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान
चलाया।तेजाजी नगर थाने के प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया है कि एनडीपीएस स्कूल के प्राचार्य ने सूचना दीथी कि उन्हें एक धमकी भरा ईमेल आया है, इस सूचना के आधार पर पुलिस दल भेज कर पूरेपरिसर की जांच की गई। बसों की भी जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रथमदृष्टया धमकी फर्जी लगती है। साइबर एक्सपर्ट ने बताया है कि यह फर्जी धमकी वाला ईमेल है।

इसके सोर्स की जानकारी ली जा रही कि ईमेल कहां से आया है और इसके आईपी एड्रेस कीजानकारी लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी।दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना के बाद इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनपरेशान हो गए थे। यही कारण है कि दोनों ही स्कूलों में बड़ी तादाद में भीड़ हो गई थी। प्रारंभिकतौर पर यह धमकी फर्जी निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली है।

ज्ञात हो कि पूर्व में कई अन्य बड़े शहरों के स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल आ चुके हैं।उसके बाद से तमाम प्रमुख स्कूलों के प्रबंधन द्वारा खास एहतियात बरती जा रही है।

Related posts

Leave a Comment