दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भगवान राम
ने कभी जाति और धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया, लेकिन आज हमारा समाज जाति और धर्म
के नाम पर बंटा हुआ है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य पर
ध्यान केन्द्रित करते हुए ‘राम राज्य’ की प्रेरणा के साथ काम कर रही है। इस बीच अपने ट्वीट में
उन्होंने लिखा, ‘भारतीय लोकतंत्र को मज़बूत करने वाले सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ देश और लोकतंत्र के प्रति हमारा
कर्तव्य भी है, अपने एक-एक वोट के साथ हमारा हर एक मतदाता अपने महान लोकतंत्र को मजबूत
करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’