नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के निर्माण को समय पर पूरा
कराने के लिए दो हजार श्रमिक और बढ़ेंगे। अभी सात हजार श्रमिक निर्माण कार्य में लगे हैं। फरवरी में
ट्रायल रन और 30 सितंबर तक एयरपोर्ट का संचालन शुरू होना है। उसी के अनुरूप तैयारी की जा रही
है।
जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। पहला चरण 1334 हेक्टेयर में विकसित
किया जा रहा है। एयरपोर्ट को एक रनवे के साथ शुरू किया जाएगा। साइट पर रनवे, एटीसी टावर और
टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है।
वर्तमान में सात हजार श्रमिक इसके निर्माण कार्य में लगे
हैं। विकासकर्ता कंपनी और सरकार के बीच हुए अनुबंध में सितंबर तक एयरपोर्ट का संचालन किया जाना
है।
समय पर संचालन शुरू कराने के लिए विकासकर्ता कंपनी दो हजार श्रमिक बढ़ाएगी। इसके लिए
प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना के मुताबिक, फरवरी में एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू किया जाना है।
इसकी भी तैयारी चल रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने
बताया कि समय पर एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने के लिए मानव संसाधन बढ़ाया जा रहा है। तय
कार्ययोजना के मुताबिक काम चल रहा है।