Noida International Airport के पास जमीन खरीदने की इच्छा रखनेवाले दर्जन भर लोगों के साथ भू-माफियाओं ने धोखाधड़ी कर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली। इसमामले में आठ लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना सेक्टर-63 के प्रभारीनिरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सचिन भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गौरवशर्मा, गोपेश, रोहतास, यतीश अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, आस मोहम्मद, सलाउद्दीन, विनीत कुमारगुप्ता, तालिब आदि ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मेहंदीपुर गांव में जमीन देने का वादाकिया।
Noida International Airport
उक्त लोगों ने पीड़ित तथा अन्य लोगों को वहां पर जमीन दी, जिसके बदले सभी से लाखोंरुपया लिया। पीड़ित के अनुसार जो जमीन उन्हें दी गई वह तालिब खान की बताई गई थी, लेकिनबाद में पता चला कि वह जमीन तालिब खान की नहीं है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi में 3.3 करोड़ रुपये की cocaine जब्त, दो नाइजीरियाई नागरिक और टैक्सी चालक गिरफ्तार