Jabalpur: रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार बोलेरो बिजली के खंभे से टकराई

Jabalpur,शहर में नशेड़ी वाहन चालकों द्वारा गौरी घाट रोड पर रफ्तार काकहर बरपाना जारी है। यह रोड इस समय दुर्घटनाओं का डेंजर जोन बन चुका है। प्रतिदिन तेजरफ्तार से वाहन चलाने वाले नशेड़ियों द्वारा यहां दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यहां आएदिन हिट एंड रन के केस हो रहे हैं। बुधवार रात काे भी नशे में डूबे बोलेरो चालक ने अत्यंत तेजरफ्तार से डिवाइडर पर चढ़ते हुए बिजली के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे खंबा टूटकर सड़क परगिर गया एवं क्षेत्र में करंट फैल गया।

रफ्तार इतनी तेज थी की बोलेरो डिवाइडर पर चढ़ती हुईटकराई जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में बैठे नशेड़ी चालक को हल्की चोट आई।मौके पर फैले कांच एवं सड़क पर पड़े हुए बिजली के खंभे से घटना की भयावहता का अंदाज लगायाजा सकता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। वही सड़क पर पड़े करन्टयुक्त बिजली के खंभे को विद्युत विभाग ने अलग किया।इस घटना के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। घटना के पश्चात अंधेरे में सड़क पर गिरेबिजली के करंट युक्त पोल से कई लोग टकराने से बचे।

मौके पर पहुंचे एसआई से क्षेत्रीय लोगों नेजब ट्रैफिक डायवर्ट करने बोला तब जाकर आगे से डाइवर्ट किया गया। लेकिन तब तक कई लोगकरंट की चपेट में आने से बचे। नर्मदा रोड पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश आवश्यक हैऔर यह तब संभव है जब रफ्तार पर कंट्रोल किया जाए। नर्मदा दर्शन के नाम पर नशेड़ी युवाओं कीटोली देर रात तक इस रोड पर दुपहिया व चार पहिया वाहनों की रेस करती देखी जा सकती है। इसतेज रफ्तार ने न जाने कितने घरों के चिराग बुझा दिए एवं कितनों को विकलांग कर दिया। इस रोडपर लगाए जाने वाले पुलिस के चेकिंग पॉइंट केवल चालान करने तक सीमित हैं।

नशे की जद मेंलोगों को रौंद रहे नशेड़ी रईस जादे न केवल कानून को ताक पर रखे हैं बल्कि लोगों की जान भीअपने हाथों में लेकर चल रहे हैं। यदि आपको अपनी जान की परवाह है तो रात्रि में नर्मदा दर्शन सेपरहेज करें।

Jabalpur: रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार बोलेरो बिजली के खंभे से टकराई

Related posts

Leave a Comment