Electricity के मुद्दे पर Assembly में चर्चा जरूरी : BJP

BJP

नई दिल्ली, दिल्ली में Electricity बिल बढ़ने के मामले पर BJP ने Assembly सत्र बुलाने की मांग की है। भाजपा विधायक मंगलवार को Assembly अध्यक्ष रामनिवास गोयल सेमिले और उन्होंने इस मामले पर Assembly में चर्चा कराने की मांग की है। भाजपा विधायकों नेकहा कि बिजली बिलों में भारी वृद्धि कर दी गई है और राजधानी में पानी की जमकर कटौती हो
रही है।

दिल्ली में Electricity बिल बढ़ने के मामले पर

इन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। Assembly में भाजपा के उपनेता मोहन सिंह बिष्ट, मुख्यसचेतक अजय महावर, विजेन्द्र गुप्ता, महामंत्री अनिल बाजपेई, जितेन्द्र महाजन और अभय वर्मा नेAssemblyअध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आज बिजली बिलों में लग रहेसरचार्ज से त्रस्त हैं।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://CM Yogi की बड़ी कार्रवाई, IAS Devi Sharan Upadhyay को किया निलंबित

Related posts

Leave a Comment