Noida : एसी में ब्लास्ट के चलते Food Packaging Company में लगी Fire

Noida के Food Packaging Company में शुक्रवार को भीषण Fire लग गई।जिसके चलते आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों नेकड़ी मशक्कत के बाद Fire पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पैकेजिंग कंपनी के फर्स्ट फ्लोर पर Fire लगी थी। आग लगने का कारण एसी में ब्लास्ट बताया जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे Noida केसेक्टर 10 में बनी एक Food Packaging Company में Fire लगने की सूचना मिली थी।

इसके बाद फायरब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। शुरुआती तौर पर धुुआं ज्यादा होने की वजह
से स्मोक एक्सट्रैक्शन मशीन की मदद लेनी पड़ी।उन्होंने बताया कि हमारे कर्मचारियों को बीए सेट पहनकर अंदर जाना पड़ा और आग बुझाने का कामशुरू किया गया।

जिस वक्त कंपनी में Fire लगी थी, उस वक्त कंपनी खुली ही थी और फर्स्ट फ्लोरके एसी में Fire लगने की वजह से नीचे रखे सामान में आग फैल गई थी। कोई भी व्यक्ति अंदरनहीं फंसा था। सभी बाहर आ चुके थे और उसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया था।जिसे पूरी तरीके से बुझा लिया गया।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एसीकी वजह से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। एसी में ब्लास्ट होने और उसकी तारों काकमजोर होना ही आग लगने की मुख्य वजह बनकर सामने आई है।

http://Noida : एसी में ब्लास्ट के चलते Food Packaging Company में लगी Fire

Related posts

Leave a Comment