Himachal में शीतलहर जारी, शिमला और ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात

Himachal प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तीव्र शीतलहर जारी है औरऊंचाई वाले इलाकों तथा जनजातीय क्षेत्रों में हल्का से मध्यम हिमपात होने से स्थिति और खराब होगई है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात से राज्य की राजधानी शिमला में 1.6सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया। डलहौजी, मनाली और सोलंग नाला और अटल सुरंग के आसपासके इलाकों में भी बृहस्पतिवार को हिमपात हुआ।मनाली में आए पर्यटक शिखा और देव ने कहा, ‘हम हिमपात देखकर बहुत खुश हैं और सब कुछबहुत खूबसूरत लग रहा है।’


अधिकारियों ने बताया कि नारकंडा और कुफरी में हिमपात जारी है, जिसके चलते नारकंडा के पासराष्ट्रीय राजमार्ग 5 (पुराना हिंदुस्तान तिब्बत मार्ग) वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गयाहै। वाहनों को शिमला-सुन्नी-लुहरी मार्ग से भेजा जा रहा है।हिमपात के बाद लाहौल और स्पीति प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर यात्रियों से अनावश्यक यात्रा सेबचने को कहा है क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है।मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई।

Related posts

Leave a Comment