40 फीसदी Water हो रहा है लीकेज में बर्बाद और 40 फीसदी बेचा जा रहा है माफिया को : मनोजतिवारी

नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का कहना है लगभग 40फीसदी के आसपास Water बर्बाद हो रहा है और लगभग 40 फीसदी Water बेचा जा रहा है। मुश्किल से20 फीसदी पानी ही दिल्ली की जनता को मिल रहा है। मनोज तिवारी ने कहा कि यह संकट पहलीबार तो आया नहीं है

हर साल यह संकट होता है पूरे साल का संकट है लोग नल खोलते हैं तो गटरका Waterआने लगता है आतिशी किसको झूठ बोलना चाहती है आतिशी किसको धोखा दे रही है खुदको क्यों धोखा दे रहीं हैं दिल्ली की जनता के साथ इतना बड़ा अत्याचार आज आतिशी बताएं श्वेतपत्र लाएं कि 10 साल में कौन-कौन सी पाइप बदली गयी है दिल्ली की यह सब कामचोर लोग हैं यह
लोग इनकी न तो काम करने की नियत है और ना तो नीति है

delhi water crisis

उनकी नीति सिर्फ और सिर्फ खजानेको लूटने की है कैसे चोरी कर सकते हैं इसकी नीति है उसके कारण इन लोगों को सजा भी मिल रहीहै फिर भी यह बाज नहीं आ रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि आज हर क्षेत्र का व्यक्ति दिल्ली कीजनता वह चाहे पानी की बात हो त्राहि त्राहि कर रही है दिल्ली Waterजमाव से परेशान हैं सड़कों परइतनी गर्मी में भी लोग निकल कर कह रहे हैं की जो अपनी जनता को Water न दे सके वह सरकारनिकम्मी है

मेरा कहना है कि आतिशी जी झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है Water आपको जरूरतसे ज्यादा दिया जा रहा है उपलब्ध है लेकिन क्या आपके पास पानी पहुंचाने का सिस्टम है क्याआपने पाइप को ठीक किया 10 साल में एक भी पाइप की लीकेज भीठीक हुई है

Waterबेच रहे हैंटैंकर माफियाआज आप दो ढाई हजार रुपया लगाइए टैंकर में Waterलेकर आ जाएगा अब हम लोगजहां Waterकी दिक्कत हो रही है अपने पॉकेट से पैसा लगाकर टैंकर भेज रहे जैसे हम कोविड केसमय में लोगों को भोजन और दवाइयां भेजी मास्क भेजे थे

वैसे हमें आज अपनी जेब से भेजनापड़ेगा और यह अत्याचारी झूठी सरकार बैठी हुई है और जो मुखिया है वह जेल के अंदर है औरइस्तीफा देने का नाम नहीं ले रहे हैं तो दिल्ली अब इनको सजा देगी दिल्ली को अब यह लोग चाहिएही नहीं जो सिर्फ बहाने बनाते हैं

दिल्ली को वह चाहिए जोWaterदे पॉल्यूशन हटाए जल जमाव खत्मकरें बुजुर्गों को पेंशन दे सबसे बड़ी समस्या उनके द्वारा पानी बेचना है टैंकर माफियाओं को।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://40 फीसदी Water हो रहा है लीकेज में बर्बाद और 40 फीसदी बेचा जा रहा है माफिया को : मनोजतिवारी

Related posts

Leave a Comment