राजस्थान में कई जगह भारी Rain का अनुमान

जयपुर, राजस्थान में मानसून के कारण आगामी कुछ दिनों में भारी Rain होनेका अनुमान है।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथहल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी Rain दर्ज की गई।इस दौरान सबसे अधिक Rain पश्चिमी राजस्थान के रायसिंहनगर (72.3 मिलीमीटर) व पूर्वीराजस्थान के कामां (भरतपुर) में (68 मिलीमीटर) दर्ज की गई है।

Rain

केंद्र ने पूर्वी राजस्थान के कुछभागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।मौसम केंद्र ने बताया कि भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई केदौरान कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी Rain होने की संभावना है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://गाजियाबाद में Lift गिरने से छह लोग घायल, सोसाइटी में लोगों का हंगामा

Related posts

Leave a Comment