राजस्थान में Heavy rain का दौर जारी, धौलपुर में 200 मिलीमीटर बरसात

Heavy rain

जयपुर, राजस्थान के अनेक इलाकों में Heavy rainका दौर जारी है औरबीते चौबीस घंटे में धौलपुर में सबसे अधिक 200 मिलीमीटर बारिश हुई।जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों के दौरान पश्चिमी
राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा हुई।इसी दौरान दौसा ,अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी वर्षा तथा धौलपुर ,करौली एवं भरतपुरजिले में अति Heavy rain दर्ज की गई।


सबसे अधिक Heavy rain धौलपुर में हुई, जो 200 मिलीमीटर है। इसी तरह भरतपुर के नदबई में 15सेंटीमीटर, धौलपुर के बाड़ी में 15 सेमी., करौली में 14 सेमी.,दौसा के महुआ में नौ सेमी., अलवर केकठूमर में नौ सेमी., झुंझुनू के पिलानी में आठ सेमी. बारिश हुई।राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, जयपुर, बारां, सीकर व दौसा जिले में भी इसदौरान अनेक जगह पर दो से लेकर सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

राजधानी जयपुर में कई दिन से लगातार बादल छाये हुए हैं। बृहस्पतिवार सुबह से अनेक इलाकों मेंरुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है।मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं Heavy rain का दौरआगामी पांच-सात दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्जहोने की संभावना है।


वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में नौ से 13 अगस्त तक पुनःमानसून सक्रिय होने तथा अनेक स्थानों पर मध्यम से Heavy rain होने की प्रबल संभावना है।

IMS में कवि सम्मेलन का आयोजन

Related posts

Leave a Comment