Mahapanchayat
गाजियाबाद,भारतीय किसान संगठन की खेड़ी गांव में गुरुवार को बैठक हुई।इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव और मेरठ मंडल प्रभारी लोकेश नागर ने वेव सिटी के बिल्डर परवादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए 11 अगस्त को Mahapanchayat करने का फैसला लिया।Mahapanchayatमें वेव सिटी से प्रभावित सभी गांव के किसान जुटेंगे। किसानों ने कहा कि वेव सिटी केबिल्डर ने किसानों से जमीन लेते वक्त जो वादे किए थे, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया है।
किसानलगातार अपनी मांग उठा रहे हैं। कई बार प्रशासन की अध्यक्षता में बैठक भी हो चुकी है, लेकिनकिसानों की मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि अब किसान वेव सिटी के खिलाफअपनी ठोस रणनीति बनाएंगे, जिसके लिए वेव सिटी के सेक्टर पांच के पास स्थित शिव मंदिर में11 अगस्त को Mahapanchayatकी जाएगी। इसमें वेव सिटी से प्रभावित सभी गांव के किसान शामिलहोंगे।
इस Mahapanchayat में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में प्रमोद नागर, मनोज आदि
मौजूद रहे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
वादे पूरे नहीं होने के विरोध में 11 अगस्त को Mahapanchayat करेंगे किसान