Tax चोरी कर रहे ईंट-भट्ठे पर GST का छापा, लाखों का माल सील

Tax

गाजियाबाद, राज्य कर विभाग ने गाजियाबाद जोन के मोदीनगर और धौलानामें दो ईंट-भट्ठों पर छापे मारे। प्राथमिक जांच में दोनों के संचालक टैक्स चोरी करते मिले। जीएसटीकी टीम ने लाखों का सामान सील कर दिया है। गाजियाबाद के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 दिनेशकुमार मिश्र ने बताया कि एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 एसआईबी जोन 1 सरिता सिंह के नेतृत्व में
गाजियाबाद और हापुड़ के दो भट्ठों पर छापेमारी की गई।

मोदीनगर के ग्राम महमदपुर कदीम मेंछह फीसदी की Tax लाइबिलिटी स्वीकार करते हुए आईटीएस का लाभ लिया गया है। साथ ही,टर्नओवर छुपाते हुए कम बिक्री दिखाकर Tax चोरी की जा रही थी। भट्ठे की प्रति चक्कर क्षमता20 लाख ईंटों के उत्पादन की है। जांच में 25.84 लाख पक्की ईंटें, दस टन कोयला मिला। स्टॉकरजिस्टर मैंटेन किए बिना कारोबार किया जा रहा था।

सब कुछ सील कर दिया गया। कुछ कागजातोंको भी कब्जे में लिया गया है। नियमानुसार कर की वसूली और पेनाल्टी लगाई जाएगी।क्षमता से अधिक ईंट बनाईंजीडीए टीम ने धौलाना में ग्राम सुखदेव पुर समाना रोड पर एक भट्ठे पर छापा मारा। फर्म द्वारावर्ष 2023-24 में 61.25 लाख रुपये के ईंट की सप्लाई दर्शाई गई, जबकि भट्ठे की क्षमता प्रतिवर्ष40-50 लाख ईंट बनाने की है I इससे साफ है कि जानबूझ टर्नओवर कम दिखाकर टैक्स चोरी कीजा रही थी। भट्ठे पर लगभग 75 कर्मचारी कार्यरत पाए गए। भट्ठे की प्रति चक्कर क्षमता 15 लाखईंटों के उत्पादन की है।

जांच पर भट्ठे पर 19.43 लाख पक्की ईंटें और 30 टन टूडी मिला। स्टॉकरजिस्टर प्रस्तुत न करने माल को भी सीज कर दिया गया I

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://खुले manholes के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर योगी सरकार गंभीर

Related posts

Leave a Comment