गाजियाबाद, मसूरी क्षेत्र के तीन व्यक्तियों ने एक होटल में पहले खाना खाया।फिर खाने का पैसा देने की बजाये उल्टा Hotelमालिक से ही रकम मांगने लगे। इसका विरोध करनेपर Beating कर फरार हो गए। अब समझौता करने के नाम पर भी पैसे मांग रहे हैं। इस मामले मेंपीड़ित ने मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, इंद्रगढी के रहने वाले आबिद अलीमसूरी में शादान नाम से होटल चलाते हैं।

उन्होंने शिकायत दी है कि 13 जून को उनके होटल पररात करीब 9.40 बजे मसूरी निवासी वाहिद, हाजी हारून और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति आए।उन्होंने होटल में खाना खाया। इसके बाद उन्होंने खाना खाने के पैसे नहीं दिया और हाजी हारून
उनसे उल्टा पैसों की मांग करने लगा। इसका विरोध करने पर इन तीनों ने पीड़ित के साथ Beatingकरने लगे। वहां भीड़ इकट्ठी होने पर वह पीड़ित के साथ गाली गलौच और जान से मारने कीधमकी देते हुए फरार हो गए। उक्त पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई,

Beating
जो पीड़ित ने पुलिस कोसौंप दी दै। वहीं, आरोप है कि आरोपी हाजी हारून ने पुलिस को इस घटना की झूठी सूचना देकर
अपना मेडिकल बनवाकर मुकदमा लिखवाने की फिराक में है। जबकि समझौता करने के नाम पररकम मांग रहा है। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।