Greater noida west स्थित इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में A4 टावर की ऊपरी मंजिल के एक बड़े हिस्से का प्लास्टर कार पर गिर गया और कार का सनरूफ चकनाचूर हो गया । यदि किसी व्यक्ति के ऊपर यह गिरा होता तो जान-माल की भी छति हो सकती थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही ए०ओ०ए० उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा घटना स्थल पर पहुंचे।


Greater noida west
सोसायटी के ए०ओ०ए० अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि दीवारों की मरम्मत, बेसमेंट की मरम्मत एवं लिफ्ट की मरम्मत के साथ साथ कई और मुद्दों के साथ टेकओवर एवं हैंडओवर की प्रक्रिया की शिकायत श्री सौम्य श्रीवास्तव (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी- बिल्डर्स) के पास है एवं इसकी सुनवाई चल रही है।
सोसायटी के ए०ओ०ए० एवं निवासी बेसब्री से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा उचित कार्रवाई का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि इस समस्या का हल हो सके ।
http://Greater noida तेज रफ्तार कैंटर ने साइकिल सवार युवक को मारी टक्कर
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm