Greater noida आज ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों ने पंचायत की। करीब 12 बजे किसान इकट्ठा होने लगे और कुछ ही देर बाद उन्होंने अपनी पंचायत शुरू कर दी।14 संगठन के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी और कहां की प्राधिकरण ने हर बार हमसे वादा किया लेकिन पूरा नहीं हुआ।
करीब ढाई बजे यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी मौके पर पहुंचे और इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी भी मौके पर पहुंचे और उनके बीच वार्ता शुरू हुई लेकिन वार्ता विफल हो गई जिसके बाद किसानों ने कहा कि वह तीनों प्राधीकरण के सीईओ और डीएम के साथ वार्ता करना चाहते हैं। उसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से किसानों के प्रतिनिधि मंडल को प्राधिकरण में वार्ता के लिए आमंत्रित किया

जिसके बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल यमुना विकास प्राधिकरण के सभागार में पहुंचा वहां सीईओ से वार्ता होगी घंटे चली वार्ता भी विफल रही जिसके बाद किसानों ने धरना जारी रखने का ऐलान किया है। वही बताया जा रहा है कि कल 11:30 बजे तीनों विकास प्राधिकरण के सीईओ और जिलाधिकारी से किसानों की वार्ता होगी।

अब देखना होगा कि यदि कल किसानों की अधिकारियों से वार्ता होती है तो उनको क्या आश्वासन मिलता है यह धरना जारी रहेगा।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm