दुजाना से उत्तर प्रदेश पुलिस में 11 चयनित युवाओं का सम्मान समारोह
Greater noida आदर्श गांव दुजाना में उम्मीद संस्था के तत्वावधान में दुजाना से उत्तर प्रदेश पुलिस में 11 चयनित युवाओं के सम्मान समारोह एवं नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपाल सिंह ने की।इस अवसर पर उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर एवं संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे की लत से दूर रहें और इसके स्थान पर शिक्षा को अपनाएं, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए बेटियों का आर्थिक रूप से सशक्त होना आवश्यक है। उन्होंने चयनित युवाओं की सफलता को प्रेरणास्रोत बताते हुए


अन्य युवाओं से भी शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने और सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया इस मौके पर मास्टर बालचंद नागर, वीर सिंह, पवन नागर, करण सिंह, मास्टर रणवीर, कैप्टन गेला सिंह, हरीश किसान नेता राजकुमार रूपबास प्रधान, लीलू आर्य, मास्टर हुकम सिंह, अरुण नागर, नारायण, राधे, मास्टर किंरेंदर, महाराज सिंह, रामपाल सिंह, सचिन, सत्येंद्र, अजयपाल, ज्योति, निधि, क्षमा, प्रीति, मुस्कान, तनु, रितु, तुषार शर्मा, नीतीश, मोंटी, वैभव, प्रशांत, नितिन आदि युवा भी उपस्थित रहे।

http://Noida पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm