कार में लगी आग
Greater noida कार में लगी आग, टाटा हैरियर गाड़ी में लगी आग, कुछ ही मिनटों में धु धु करके जली पूरी कार, बोनट से धुआं निकलता देख कर चालक तेजी से कार से निकाल बाहर, दमकल की एक गाड़ी ने पाया आग पर काबू, बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी चौक की घटना।


समय 19:42 बजे गौर सिटी चौक के पास नोएडा से इतेडा की ओर जा रही कार (गाड़ी सं0 यूपी 14 ईवी 8114, टाटा हैरियर, डीजल) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई एवं 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। उपरोक्त घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
http://Noida पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm