टेंट गोदाम में अचानक लगी भीषण आग
Greater noida :टेंट के गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, देखते ही देखते आगे ने लिया विकराल रूप,आग लगने से आसपास में मचा हड़कंप,आग की चपेट में आई बकरियां,लगभग एक दर्जन बकरियों की आग से झुलस कर मौत,सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं,शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका,दनकौर थाना क्षेत्र के चचूला गांव की घटना


थाना दनकौर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चचूला में किशोर कुमार पुत्र जगन सिंह निवासी चूचला के मकान के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर गया जिस कारण शॉर्ट सर्किट से उसकी बकरी पालन के टेंट व टेंट हाउस में आग लग गई। आग को बुझा दिया गया है। उक्त आग में टेंट का सामान जल गया तथा 7 बकरियां जलकर मर गई है व 3 बकरियां घायल हो गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
http://Greater noida – टेंट गोदाम में अचानक लगी भीषण आग
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm