Greater noida west की अजनारा होम सोसाइटी के निवासियों ने अपने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया निवासियों ने हाथों में तख्ती लेकर और बिल्डर चोर के नारे लगाए, अपनी सोसायटी से लेकर एक मूर्ति गोल चक्कर तक विरोध प्रदर्शन किया निवासियों का आरोप है

बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन
कि बिल्डर द्वारा मनमानी की जा रही है AOA बने हुए 1 साल हो गया है लेकिन मेंटेनेंस द्वारा हैंडोवर नहीं किया गया है और अधूरे पड़े कार्यो को भी नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते सोसाइटी वाले परेशान है निवासियों का आरोप है कि बिल्डर की सह पर मेंटेनेंस हेड द्वारा मेंटेनेंस ऑफिस पिस्तौल लेकर आते हैं धमकाने की कोशिश करते हैं वही निवासियों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा निवासियों को परेशान किया जा रहा है और पूरा मेंटेनेंस चार्ज वसूला जा रहा है उसके बावजूद भी यदि कोई शिकायत करता है

वे उसके खिलाफ नोटिस भेजकर उसे डराने की कोशिश करते हैं। इससे बेहद नाराज निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बिल्डर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की।
http://Greater noida सीमा हैदर की हुई गोद भराई की रस्म
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm