Greater noida सैक्टर 22 की ओएसिस सोसायटी में गिरा फ्लैट का हिस्सा

ओएसिस सोसायटी में गिरा फ्लैट का हिस्सा

 

Greater noida रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यीडा के सेक्टर 22 स्थित ओएसिस सोसायटी में शुक्रवार को आए तूफान के कारण बिल्डिंग के एक ब्लॉक के ऊपर के फ्लैट का हिस्सा नीचे आ गिरा।

तेज आवाज से सोसाइटी के लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग अपने घरों को छोड़कर सोसाइटी से बाहर भाग निकले। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि, करीब 3 वर्ष पहले ही बिल्डर ने इस बील्डिंग का निर्माण कराया था। नई बिल्डिंग होने के बावजूद कैसे बिल्डिंग के फ्लैट का हिस्सा आंधी में गिर सकता है।

अपनी पूरी जमा पूंजी देकर यहां घर खरीदा था। लेकिन अब इसी घर में असुरक्षित महसूस हो रहा है। इस हादसे के बाद वहां रह रहे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी परेशान है।

उधर बिल्डिंग के मेंटिनेंस विभाग ने आनन फानन में जेसीबी व मजदूरों की मदद से वहां गिरे मलबे को हटा दिया। गौरतलब है कि, शुक्रवार को आई तेज आंधी के कारण काफी नुकसान हुआ है। लेकिन इस आंधी में फ्लैट का हिस्सा गिरने से बिल्डर पर सवाल खड़े हो गए है।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

Related posts

Leave a Comment