Dadri :राजकीय इंटर कॉलेज Dadri का ₹418.11 लाख की लागत से लोकार्पण

Table of Contents

राजकीय इंटर कॉलेज Dadri

Dadri (गौतमबुद्धनगर) प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के तहत ₹418.11 लाख की लागत से निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज, दादरी का लोकार्पण आज एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि Dadri विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर कॉलेज का उद्घाटन किया।अपने संबोधन में विधायक श्री नागर ने कहा कि यह कॉलेज क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सरकार की विकास योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इनमें नसीम अहमद (पूर्व पीस पार्टी), शिलान खान (पूर्व आज़ाद समाज पार्टी), शाकिर (पूर्व समाजवादी पार्टी), शाकिब, इखलाक़ क़ैसमी, पवन कुमार (पूर्व समाजवादी पार्टी) और साजिद खान शामिल हैं। श्री नागर ने सभी नए सदस्यों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए इसे पार्टी के सेवा, सुशासन और विकास के संकल्प का प्रमाण बताया।कार्यक्रम में शिक्षक एमएलसी श्री चंद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित, एच.के. शर्मा, नीरज राव, जतन लाल गर्ग, पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र पाल सिंह, अयूब मलिक, फखरुद्दीन कोटिया, इखलाख अब्बासी, प्रिंसिपल संगीता रानी सहित क्षेत्रीय गणमान्यजन, अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

यह कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

X (twitter) @UNNEWS_24X7

youTube:-@UNNEWS

Facebook:-@UNNEWS

Instagram @UNNEWS

Note :नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दुनिया भर की ताजा खबरों के लिए UN NEWS से जुड़ें

Related posts

Leave a Comment