संपूर्ण समाधान दिवस
Greater noida गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद की तीनों तहसीलों- सदर, दादरी और जेवर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 149 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया।
डीएम ने लिया विकास कार्यों का जायजा
जिलाधिकारी ने तहसील सदर में समाधान दिवस से पहले परिसर में टाइल, पार्क, और रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि, विद्युत, श्रम, उद्योग और महिला कल्याण विभागों के स्टालों का भी अवलोकन किया और शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। डीएम ने फैमिली आईडी कार्ड के लिए विशेष स्टॉल लगाने का आदेश दिया ताकि अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ा जा सके।
सदर तहसील में 7 में से 3 शिकायतें निपटाईं
सदर तहसील में 7 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 3 का मौके पर समाधान किया गया। डीएम ने कहा कि शासन जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर है। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों की गहन जांच और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए ताकि ऑनलाइन पोर्टल पर भी समाधान दर्ज हो सके।
रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष जोर
वर्षा ऋतु को देखते हुए डीएम ने सभी शासकीय कार्यालयों और स्कूलों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की हाईराइज सोसाइटियों में भी इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने को कहा। साथ ही, सिंचाई विभाग को नहरों और नालों की सफाई समय पर करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि जलभराव की समस्या न हो।
हीट वेव के लिए पेयजल और छाया की व्यवस्था
गर्मी को ध्यान में रखते हुए डीएम ने सभी कार्यालयों में पेयजल और छाया में बैठने की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्तीसमाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर को स्पष्टीकरण लेने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
दादरी और जेवर में भी समाधान दिवस
दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में 103 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 7 का निस्तारण किया गया। जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 1 का मौके पर समाधान हुआ।
अधिकारी रहे मौजूद
सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी चारुल यादव, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसीलदार प्रतीक कुमार सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
X (twitter) @UNNEWS_24X7
youTube:-@UNNEWS
Facebook:-@UNNEWS
Instagram @UNNEWS