Greater noida 3.86 करोड़ की ठगी में बांग्लादेशी समेत दो गिरफ्तार

Greater noida, वरिष्ठ संवाददाता नालेज पार्क पुलिस ने कारोबारी से 3.86करोड़ रुपये की ठगी करने वाले बांग्लादेशियों सहित दो आरोपियों को बिहार के कटिहार से गिरफ्तारकर शनिवार की रात ट्रेन से ग्रेटर नोएडा पहुंची। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे औरनए नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे थे। एडीसीपी Greater noida अशोक कुमार शर्मा ने बतायाकि सेक्टर 75 के एक कारोबारी संतोष कुमार चौबे ने दो फरवरी को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कराई थी।

आरोपियों ने खुद को कोयला और पत्थर का सप्लायर बताकर व्यवसायी संतोष चौबे कोअपने झांसे में लिया। पत्थर और कोयला आपूर्ति करने के एवज में व्यवसायी से 3.86 करोड़ का चेकलेकर दोनों कटिहार फरार हो गए थे। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर दोनों को कटिहारके नगर थाना क्षेत्र स्थित शहीद चौक से स्थानीय पुलिस की मदद से दो दिन पहले धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों में गुलाम मुस्तफा बांग्लादेश के गांव कुरमुसी थाना घटाइल जिला टांगाइलबांग्लादेश का रहने वाला है।

वह फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बंगाल के जलपाईगुड़ी में रह रहा था।वहीं दूसरा आरोपी सोगाताचाकी स्टेशन कालोनी बेलागोवा थाना राजगंज जिला जलपाईगुडी का रहनेवाला है। तकनीकी अनुसंधान में मिले मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर नोएडा पुलिस नेदोनों को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

Related posts

Leave a Comment