दीपावली हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसे देश के करोड़ो लोग
पूर्ण आस्था के साथ मनाते है। इस दिन भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे, तभी से यह त्यौहार देश भर
में पूर्ण उल्लास तथा धूमधाम के साथ मनाया जाता है। और हम जन्म से ही देख रहे है दिल्ली में भी
यह त्यौहार धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।
यह कहना रोहताश नगर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ
नेता महावीर सिंह गुर्जर का। महावीर सिंह लहते हैं दिल्ली सरकार पिछले कई सालों से इस त्यौहार के
रंग को फीका करने का प्रयास कर रही है। साल भर सभी उत्सवो के साथ-साथ सामजिक तथा अन्य
कार्यक्रमों में पटाखे चलाये जाते है
लेकिन दिवाली के मौके पर दिल्ली सरकार पटाखों पर प्रतिबन्ध लगा
देती है जबकि यह अनुचित है और करोड़ो लोगो की भावनाओं पर कुठाराघात है। महावीर गुर्जर दीपावली
के त्यौहार पर पटाखे चलाने पर बैन लका जोरदार विरोध करते हुए, कहते हैं पटाखें चलाने पर रोक
लगाने की घोषणा कर खुल्लमखुल्ला सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उल्लंघन किया किया जा रहा है है।
सुप्रीम कोर्ट पहले ही पटाखे बनाने वाले व बेचने वाले व्यापारियों को 2018 में दिल्ली में ग्रीन पटाखे ही
चलाने और बेचने का आदेश दे चुकीहै और बुजुर्गों व बच्चों को जिन पटाखों से क्षति पहुंचती है उनके
चलाने पर ही रोक लगाई है। दिल्ली में हर वर्ष दीपावली के पावन अवसर पर सभी दिल्ली निवासी ग्रीन
पटाखे बुजुर्गों व बच्चों को जिन से न नुकसान होता हो वही पटाखे चलाते आ रहे हैं, मगर दिल्ली की
केजरीवाल सरकार पटाखों के कारण प्रदूषण फेलता है
की बात कहकर हर वर्ष दीपावली के मौके पर
पटाखों के बनाने, बेचने व स्टॉक करने पर रोक लगाने की घोषणा कर दिल्ली के लाखों लोगो की भावना
से खिलवाड़ करती है।