गाजियाबाद में जानवर का मांस खाने वाला बोलना चंद्रभान को पड़ा भारी,आरोपियों ने पीटकर कर दी Murder

गाजियाबाद, लोनी में झगड़े के दौरान आरोपियों को जानवर (सूअर) का मांसखाने वाले बोलना चंद्रभान को भारी पड़ गया। यह बात कहने से नाराज आरोपियों ने अंसल कॉलोनीमें रहने वाले चंद्रभान की पीटकर Murder कर दी थी। पुलिस ने Murder करने वाले दो भाई फारूख औरशाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।

Murder में शामिल तीसरा आरोपी फरार है। आरोपियों ने गिरफ्तारीके बाद Murder का कारण पुलिस को बताया है।
लोनी एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि चंद्रभान की हत्या के मामले में उनके बेटे रवि ने फारुख,शाहरुख और आदिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने फारुख औरशाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। आदिल फरार चल रहा है।

गिरफ्तार आरोपी फारुख ने बताया किवह और उनका भाई शाहरुख चंद्रभान की कार चलाते थे। बीते शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजेफारुख चंद्रभान के घर आया था। उसने चंद्रभान को कार में बैठाया। कार में कुछ खराबी आ रही थी।दोनों कार को सही कराने और सीएनजी भरवाने के लिए निकल लिए थे।गैस भरवाकर दोनों वापस आदिल मिस्त्री के पास आए। तीनों कार में बैठे हुए थे।

Murder

उन्होंने गढ़ी कटैयागांव से शराब की बोतल ली। यहां शाहरुख को फोन करके कार में बुलाया। चारों कार में शराब पी रहे
थे। इस दौरान आदिल और चंद्रभान में कार को ठीक करने को लेकर बहस हो गई। उनका कार मेंझगड़ा हो गया। फारुख ने बताया कि झगड़े के दौरान चंद्रभान ने तीनों को कहा कि तुम तीनोंजानवर का मांस भी खा लेते हो। इस बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया। तीनों ने चंद्रभान के साथगाली गलौज और जातिसूचक शब्द कहने लगे।


आरोपियों ने कहा कि हम जानवर का मांस नहीं खाते हैं, यह हमारे धर्म में जायज नहीं है। इसकेबाद तीनों ने चंद्रभान के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान चंद्रभान की सांस रुकगई और वह मर गया। Murder के बाद तीनों शव को ठिकाने लगाने के लिए हरियाणा की तरफ चलदिए।

उन्होंने जखोली टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले चंद्रभान के शव को पेरिफेरल हाईवे से नीचे फेंकदिया था।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://10 साल की बच्ची को अगवा कर Gang rape के बाद हत्या

Related posts

Leave a Comment