Ghaziabad करोड़ों रुपये के लोन घोटाले के मामले के साईं कांस्ट्रक्शनकंपनी के डायरेक्टर राजीव त्यागी को ईडी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सुनवाई केलिए छह नवंबर की तारीख लगाई है। अदालत से मिली रिमांड की अवधि गुरुवार को समाप्त होगई।अदालत से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद की साईं कांस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर राजीवत्यागी ने यूनियन बैंक से करीब 22 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लोन जमा नहीं किए जाने केबाद शाखा प्रबंधक ने सीबीआई में शिकायत की थी।
Ghaziabad
इस मामले में मनी लांड्रिंग की पुष्टि होने परईडी ने जांच की थी।पूछताछ के लिए राजीव त्यागी को लखनऊ में तलब किया था। पूछताछ के बाद ईडी ने लखनऊ से
राजीव त्यागी को गिरफ्तार कर Ghaziabad स्थित ईडी कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने सुनवाई केबाद सात दिन का रिमांड स्वीकार किया था। रिमांड की अवधि समाप्त होने पर ईडी ने राजीव त्यागीको कोर्ट में पेश किया जहां से उसको आज जेल भेज दिया।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
UP अमरोहा में स्कूल वैन पर गोलीबारी, मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की