Ghaziabad, प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रेप 4 के लागू होने के मद्देनजरगाजियाबाद व नोएडा जिले में अग्रिम आदेशो तक कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गएहैं। अब ऑनलाइन क्लासिस चलेंगी। उधर गाजियाबाद में एक्यूआई 452 पहुंच गया।
Ghaziabad
इस सम्बंध मेंगाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह ने नआदेश जारी किए। उन्होंने अपने आदेशों में कहा हैकि प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रेप 4 के लागू कर दिया गया है। जिसके चलते ग़ाज़ियाबाद के सभीक्लास 12 तक की क्लासेज़ ऑन लाइन मोड पर ही अग्रिम आदेशों तक संचालित होंगी। ऑफ लाइनक्लासेज नहीं संचालित होंगी।
वहीं गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी रात में आदेशजारी किए हैं कि कक्षा एक से 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी। यहव्यवस्था अग्रिम आदेशों तक रहेगी।
http://Noida सोरखा में कुश्ती के इंडोर अखाड़े की मांग पर डीजीएम ने किया निरिक्षण
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma