नोएडा-दिल्ली स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्रों को नशीला मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले गिरोहका पर्दाफाश

गिरोह में एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र समेत पांच शातिर अपराधी शामिल हैं।
पकड़े गए आरोपितों में नेपाल निवासी सागर, बिहार निवासी निशान्त, मैनपुरी निवासी सचिन कुमार,
सहरसा बिहार निवासी हर्ष झा और दिल्ली के रोहिणी निवासी चेतन हैं। इन्हें एमिटी यूनिवर्सिटी कट के
पास से गिरफ्तार किया गया है।

तलाशी के दौरान आरोपितों के पास सात मोबाइल फोन, एक
इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा तथा नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई व डिलीवरी में प्रयोग की जाने वाली एक
बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। 15 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है।


इस गैंग का सरगना सचिन है जो मध्यप्रदेश से चिन्टू नाम के व्यक्ति से शिलांग गांजा को मंगाता है।
इसकी बाजार में कीमत 90 हजार रुपये प्रति किलो है। दूसरा आरोपी सागर दिल्ली यूनिवर्सिटी का पास
आउट छात्र है। अभियुक्त सागर भट्ट व निशान्त मादक पदार्थों की डिलीवरी व सप्लाई करते थे।
ये लोग मादक पदार्थों की सप्लाई के लिए पॉटर एप का भी प्रयोग करते हैं।


पकड़े गए अपराधियों के मोबाइल फोन से काफी अधिक संख्या में छात्रों के मोबाइल नम्बर व मादक
पदार्थों की डिलीवरी व सप्लाई की चैट भी प्राप्त हुई है। ये मादक पदार्थों को जैसी कंपनीयों की रैपर
पैकिंग के जरिए भी बेचते है। पुलिस अब इसको लेकर जांच में जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment