गाजियाबाद में Gas tanker से कर रहे थे refilling, छापेमारी के दौरान चार टैंकर पकड़े

Refilling


गाजियाबाद, चौकी जेल प्रभारी थाना मसूरी गाजियबाद द्वारा सूचित कियाकि पाइप लाईन रोड, कल्लूगढी फाटक के पास मसूरी गाजियाबाद में गैस वोटलिंग प्लांट, लोनी सेनिकलने वाले 04 Gas tankerकैप्सूल (02 इण्डेन व 02 एच0पी कम्पनी, टैंकर क्षमता 17.5 टन) सेदिल्ली नंबर की गाड़ी में रखे कामर्शियल सिलेण्डरों (19 किलो0) में अवैध गैस रिफलिंग का कार्यकिया जा है।

जिला पूर्ति कार्यालय के पूर्ति निरीक्षक सत्यप्रकाश मालवीय द्वारा मौके पर छापेमारीकी। जिसमें वोटलिंग प्लांट के Gas tanker/कैप्सूल से कामर्शियल सिलेण्डर में गैस refilling का कार्यहोता पाया गया। दिल्ली गाड़ी नम्बर में 34 बडे कामर्शियल सिलेण्डर, जिसमें 25 भरे एवं 9 खालीबड़े सिलेंडर पाये गये।

कालाबाजारी के उद्देश्य से अवैध गैस रिफलिंग का कार्य करने वालों 04 Gas tanker/कैप्सूल वाहनचालक एवं 02 दिल्ली नम्बर गाड़ी वाहन चालाकों सुधांशु, करण, हरप्रीत सिंह, पुष्पेन्द्र, बहादुर सिंहव दिनेश कौ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बेहटा नहर रोड, मोहल्ला कविता बिहार तहसीललोनी मिठाई पेठे के गोदाम पर बहुत अधिक मात्रा में घरेलू cylinders की खरीद/फरोख्त एवं अर्जनकिया हुआ है।

जिस पर उपजिलाधिकारी तहसील लोनी के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति कार्यालय केक्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आनंद प्रभु सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर आकस्मिक छापेमारी की गयी, जहांपर 13 घरेलू गैस cylinders रखे मिले, जिसमें 04 खाली एवं 09 भरे सिलेंडर पाये गये।मौके पर मौजूद नवल सिंह पुत्र महावीर सिंह द्वारा इन घरेलू cylinders के वैध कागजात मांगे गयेकिंतु इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किये गये।

जिससे स्पष्ट हुआ कि इनके द्वारा घरेलू गैस cylinders कीबिना किसी वैध कागजात के खरीद फरोख्त करके उसे व्यवसायिक कार्य मिठाई पेठा बनाने मेंकाॅमर्शियल गैस cylinders की जगह कर दुरूपयोग किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली: Coaching center के भूतल में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत

Related posts

Leave a Comment