NCR में mobile phone towers से आरआरयू चुराने वाला दरोगा समेत 2 शातिर गिरफ्तार

Noida, Delhi NCR के नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न जगहों परलगे mobile phone towers से आरआरयू, बैटरियां व कीमती उपकरण चोरी करने वाले एक गैंग के2 शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार का चोरी का माल बरामद किया है।

Noida में आये दिन mobile phone towers में लगे आरआरयू चोरी होने के बाद से टावर केआसपास के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क धीमा होने के साथ ही कॉल ड्रॉप की समस्या गंभीर हो गई थी।इससे मोबाइल फोन धारकों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले में मोबाइलफोन के टावर लगाने वाली कंपनी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

mobile phone towers


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के मीडिया सेल के प्रवक्ता ने बताया कि जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों से mobile phone towers से कीमती उपकरण चोरी होने की काफी सूचनाएं मिल रही थी। इसमामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आज मिली एक सूचना के आधार परmobile phone towers से कीमती सामान चोरी करने वाले 2 शातिर चोर अजय उर्फ दरोगा पुत्र हवलदारतथा रिजवान उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद अयूब को 2 आआरयू मशीन मय कनेक्टर, 2 मोड्यूल, 1एमसीबी बॉक्स, 6 बैटरी, 5 सीढ़ियां लोहे की, एक स्टैंड, दो क्लैंप, 18 टुकड़े फाइबर केविल सहितपुस्ता रोड सोरखा से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों का ऐ संगठित गैंग है, जोएनसीआर क्षेत्र में लगे mobile phone towers से कीमती सामान चोरी करने में माहिर है। पूछताछ केदौरान बदमाशों ने चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है।बता दें कि आये दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगे mobile phone towers में लगे आरआरयूरिमोट रेडियो यूनिट) व अन्य उपकरणों की लगातार चोरी हो रही है। आरआरयू मोबाइल को नेटवर्कप्रदान करता है।

जो मोबाइल फोन को कॉल या संदेश भेजने में सक्षम है। अगर mobile phone towers मेंलगे आरआरयू चोरी हो जाता है तो आसपास में सिग्नल यूनिट डाउन हो जाती है और नेटवर्कप्रभावित होता है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दिल्ली के कई इलाकों में हुई Rain, लोगों को उमस से मिली राहत

Related posts

Leave a Comment